नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दिवाली पर रिलीज हुई सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म ‘टाइगर 3’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। रिलीज होने के 4 दिन बाद भी फिल्म की बॉक्सऑफिस पर धुआंधार कमाई जारी है। दर्शक फिल्म के साथ अपने त्योहार का जश्न मना रहे हैं। वहीं बीते कल ‘इंडिया वर्सेज न्यूजीलैंड’ का सेमीफाइनल मैच होने के बावजूद फिल्म ने बंपर कमाई की है। हाल ही में फिल्म के चौथे दिन की कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ गई है।
बता दें कि ‘टाइगर 3’ में दर्शकों को सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा इमरान हाशमी का रोल भी काफी पसंद आ रहा है। इस फिल्म में वह बतौर विलेन नजर आ रहे हैं, जो उनके फैंस के लिए भी तगड़ा सरप्राइज रहा है। इसमें शाहरुख खान और ऋतिक रोशन का कैमियो भी दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है। यह फिल्म वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की 5वीं फिल्म है, जिसे मनीष शर्मा ने डायरेक्ट किया है।