मुंबई: 3 मार्च को ‘इंडियन आइडल 14’ का ग्रैंड फिनाले था। वहीं अब हमें इस सीजन का विनर मिल गया। इस सीजन की ट्राॅफी कानपुर के वैभव गुप्ता ने अपने नाम की।
उन्हें चमचमाती ट्रॉफी के साथ-साथ 25 लाख और कार मिली।वहीं फर्स्ट रनर अप सुभादीप दास चौधरी, सेकेंड रनर अप पीयूष पंवार को 5 लाख और तीसरे रनर अप अनन्या पाल को 3 लाख की प्राइज मनी मिली।
शो के टॉप 6 फाइनलिस्ट अनन्या पाल, अंजना पद्मनाभन, आद्या मिश्रा, वैभव गुप्ता, पीयूष पंवार और सुभदीप दास चौधरी थे।
बता दें कि शो को हुसैन कुवाजेरवाला ने होस्ट किया था। विशाल ददलानी ने जज के रूप में शो में वापसी की, जबकि कुमार शानू और श्रेया घोषाल ने हिमेश रेशमिया और नेहा कक्कड़ की जगह ली।