नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस तापसी पन्नू आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं। वहीं इस साल एक्ट्रेस अपने बर्थडे को एक अलग अंदाज में सेलिब्रेट कर रही हैं। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो सेयर किया है जो खूब वायरल हो रहा है।वीडियो में एक्ट्रेस अपना ही मजाक बनवाती हुईं नजर रही हैं। वीडियो में कुछ लोग मिलकर तापसी की टांग खिंचाई कर रहे हैं और तापसी भी उनके जोक्स को एंजॉय करती हुईं नजर आ रही हैं।
View this post on Instagram
A post shared by Taapsee Pannu (@taapsee)
फिल्मों में आने से पहले यह काम करती थी Taapsee Pannu
तापसी पढ़ने में बेहद होशियार थीं। 12वीं में उन्होंने 90% स्कोर किया था, जिसके बाद उन्होंने कंप्यूटर साइंस में इंजिनियरिंग करने का फैसला किया। लेकिन कॉलेज कंप्लीट होने के बाद उनका मन बदला और उन्होंने मॉडलिंग की तरफ अपना रुख मोड़ लिया। इस दौरान उन्होंने फेमिना मिस इंडिया कॉन्टेस्ट के साथ साथ कई बड़े विज्ञापनों में भी काम किया।
जी हां, तापसी ने रिलायंस ट्रेंड्स, रेड एफएम, कोका-कोला, मोटोरोला, पैंटालून के साथ भी काम किया और फिर इसके बाद उन्हें साल साउथ की फिल्मों में ब्रेक मिला। 2 साल मॉडलिंग में किस्मत अजमाने के बाद साल 2010 में तापसी को फिल्म तेलुगू फिल्म ‘झुम्मांदी नादम’ में कास्ट किया गया। यहां उन्होंने 10-11 साउथ की फिल्मों में काम किया था। बता दें कि तापसी ने मनमर्जियां’, ‘बदला’, ‘पिंक’, ‘मिशन मंगल’, ‘थप्पड़’, ‘हसीन दिलरुबा’ जैसी एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है।