बॉलीवुड तड़का टीम. एक्टर सनी देओल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘गदर 2’ को खूब चर्चा में बने हुए हैं। उनकी यह फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है, जिसे देखने के लिए लोग काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। ऐसे में सनी देओल भी अपनी फिल्म को जमकर प्रमोट करने में जुटे हुए हैं। इसी बीच एक्टर ‘गदर 2’ के प्रमोशन के लिए राजस्थान के लोंगेवाला बॉर्डर पहुंचे, जहां उन्होंने जवानों के साथ अच्छा समय बिताया और उनके साथ डांस भी किया है। प्रमोशन के दौरान की सनी की ये तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।
सामने आई तस्वीरों में देखा जा सकता है कि गदर 2 की प्रमोशन कर रहे सनी देओल जवानों के बीच काफी खुश नजर आ रहे हैं और डांस करते दिख रहे हैं।
इस दौरान एक्टर ने फौजी भाई से पंजा भी लड़ाया और काफी जोश में दिखे।
लुक की बात करें तो इस मौके पर सनी देओल का तारा सिंह वाला लुक देखने को मिला यानि एक्टर ब्राउन कुर्ता पैजामा और सिर पर पगड़ी बांधे नजर आए। इन तस्वीरों को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं।
बता दें, फिल्म ‘गदर 2’ का डायरेक्शन अनिल शर्मा ने किया है। साल 2001 में रिलीज हुई फिल्म ‘गदर’ भी अनिल के डायरेक्शन में बनी है। अब फैंस को बस 11 अगस्त को रिलीज हो रही गदर 2 देखने का इंतजार है।