मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा इस समय बेहद खुश हैं। हों भी क्यों ना आखिर उनकी जान यानि बेटी समीशा शेट्टी कुंद्रा 4 साल की हो गई हैं। लाडली के बर्थडे सेलिब्रेशन के लिए सिंगापुर पहुंची। जहां उन्होंने डिज्नीलैंड में बर्थडे सेलिब्रेशन किया।
हर बच्चे के लिए डिज्नीलैंड एक सपने जैसा होता है और समीशा भाग्यशाली हैं, जिन्हें अपना चौथा जन्मदिन डिज्नीलैंड (सिंगापुर) में मनाने का मौका मिला। बर्थडे सेलिब्रेशन की तस्वीरें शिल्पा ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की हैं। पहली तस्वीर में पूरी फैमिली पोज दे रही है। लुक की बात करें तो शिल्पा कैजुअल जंपसूट और टोपी पहने हुए थी।
वहीं बर्थडे गर्ल ने एक खूबसूरत ट्यूल ड्रेस पहनी हुई थी जिसमें वह एकदम प्रिंसेस लग रही थीं। समीशा ने सिर ‘हैप्पी बर्थडे’ का हेडबैंड पहना था। वहीं एक वीडियो में समीशा ने अपने लिए बर्थडे सॉन्ग भी गाया और वह बेहद क्यूट लग रही थीं। एक तस्वीर में समीशा अपने चॉकलेट कप केक एंजॉय करती हुई भी नजर आई हैं।
बता दें कि शिल्पा और राज ने 15 फरवरी 2020 में सेरोगेसी के जरिए समीशा का अपनी लाइफ में स्वागत किया था।