मुंबई: लवबर्ड्स रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी अब पति-पत्नी हैं। रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी ने गोवा में शादी रचाई है। कपल ने सिख और सिंधी रीति रिवाज से शादी रचाकर एक-दूजे का हो गया। दोनों ने अपनी शादी के दौरान फोटो और वीडियो लेने की मनाही रखी थी। ऐसे में जैसे ही इस कपल ने अपनी शादी की तस्वीरें शेयर की तो ये देखते ही देखते वायरल हो गईं। वेडिंग ड्रेस की बात करें, तो यह जोड़ी ‘स्वर्ग में बनी जोड़ी’ लग रही थी। रकुल ने तरुण तहिलियानी का लहंगा चुना था। पेस्टल जोड़े में दुल्हन बनी रकुल बेहद खूबसूरत लग रहीं थी। लेकिन दुल्हन बनीं कैटरीना के लुक में जिस चीज ने सबका ध्यान खींचा वह थी रकुल कैफ की खूबसूरत वेडिंग रिंग और चूड़ा। रकुल शादी की तस्वीरों में बड़ी सी डायमंड रिंग फ्लाॅन्ट करती दिखीं।
वेडिंग ड्रेस
रकुल की वेडिंग ड्रेस की बात करें तो उन्होंने हैवी थ्रेडवर्क डिटेलिंग के साथ एक सुंदर सॉफ्ट पिंक कलर का फ्लोरल लहंगा था। उन्होंने इसे शीयर स्लीव्स वाली एक यूनिक चोली के साथ स्टाइल किया था।दुपट्टे के लिए डबल स्टाइल को चुना गया है, लेकिन दोनों ही दुपट्टे के कलर्स लगभग एक-जैसे ही चुने गए।
रकुल प्रीत की वेडिंग ज्वेलरी
वैसे तो ज्यादातर पीच कलर के साथ ग्रीन कलर की ज्वेलरी को स्टाइल किया जाता है लेकिन रकुल ने व्हाइट स्टोन वाली अनकट डायमंड ज्वेलरी के साथ लुक को सटल ही रखा है। उन्होंने स्टेटमेंट नेकलेस के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहनें है और नथ को पहनना अवॉयड किया।
कलीरे
इसके अलावा केलीरे भी काफी मिनिमल और लाइट वेट वाली चुनी है। चूड़े के लिए भी लाइट पिंक कलर को चुना गया है। रकुल के पूरे वेडिंग लुक में सबसे ज्यादा आपको लाइट पिंक या पीच कलर देखने को ज्यादा मिल जाएगा।
मेकअप
एक्ट्रेस ने मेकअप के लिए ग्लोइंग बेस यानी बेस मेकअप को ड्युई रखा गया है और लिप्स पर भी ग्लॉस का इस्तेमाल किया है। नेचुरल लुक में मेकअप लुक चुना गया है। इस तरह का मेकअप काफी फ्रेश लुक देने में मदद कर रहा है।
हेयरस्टाइल
बालों के लिए एक्ट्रेस ने स्टेटमेंट स्लीक बन हेयर स्टाइल को चुना है। इनका ओवरऑल लुक देखने में काफी फ्लोरल वाइब देता नजर आ रहा है।