मुंबई: प्रिंयका चोपड़ा की कजिन बहन मीरा चोपड़ा अब मिस से मिसेज बन गई हैं। मीरा चोपड़ा ने बिजनेसमैन रक्षित केजरीवाल संग जीने मरने की कसम खा ली है। 12 मार्च को मीरा और रक्षित ने जयपुर में परिवार और दोस्तों के बीच सात फेरे लिए।
वहीं अब कपल शादी की पहली तस्वीर सामने आ गई है जिसपर आप अपना दिल हाल बैठेंगे। मीरा सुर्ख लाल जोड़े में दुल्हनिया बनीं।
हाथों में मेहंदी,मिनिमल मेकअप दुल्हन बनी मीरा के लुक को चार चांद लगा रहा है।
लाल चूड़ा, नेकलेस,नथ,मांग टीका लगाए मीरा बेहद ही प्यारी लग रही हैं। वहीं दूल्हे राजा भी व्हाइट कलर की शेरवानी में खूब जंच रहे हैं। इन तस्वीरों के सा मीरा चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा- ‘हर जन्म तेरे साथ…
इससे पहले मीरा चोपड़ा और रक्षित केजरीवाल के प्री वेडिंग फंक्शन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब नजर आए।