मुंबई : परिणीति चोपड़ा ने इसी साल अक्टूबर में आप नेता राघव चड्ढा के साथ शादी रचाई। शादी के बाद से ही ये कपल चर्चा में हैं। वहीं 1 नवंबर को पूरे देश में करवाचौथ का त्योहार सेलिब्रेट किया गया।
ऐसे में परिणीति ने भी राघव के लिए करवाचौथ का व्रत रखा। परिणीति चोपड़ा का पहला करवा चौथ प्यार, हंसी और खुशी से भरा रहा। सेलिब्रेशन की तस्वीरें परिणीति ने इंस्टा पर शेयर की हैं।
तस्वीरों में राघव अपनी लेडीलव के हाथों में मेहंदी लगाने से लेकर व्रत के बाद पानी पिलाते नजर आ रहे हैं। लुक की बात करें तो परिणाति लाल रंग के खूबसूरत शरारा में बेहद प्यारी लगीं। स्टेटमेंट ईयररिंग्स के साथ उन्होंने अपने लुक को मिनिमल रखा।
खुले बालों के साथ सटल मेकअप उनके लुक को पूरा कर रहा है। गुलाबी चूड़ा और मांग में सजा सिन्दूर परिणीति के लुक को चार चांद लगा रहा है। वहीं राघव कुर्ते पजामे में जच रहे हैं।
इन तस्वीरों के साथ परिणीति ने लिखा- ‘पहला करवा चौथ मुबारक को मेरे प्यार।’ फैंस परिणीति-राघव की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो परिणीति को हाल ही में अक्षय कुमार के साथ मिशन रानीगंज: द ग्रेट भारत रेस्क्यू में देखा गया था। परिणीति अगली बार इम्तियाज अली की जीवनी पर आधारित ड्रामा अमर सिंह चमकीला में दिखाई देंगी।