मुंबई: अपनी गजल गायिकी से दिलों को सुकून पहुंचाने वाले दिग्गज सिंगर पंकज उधास अब इस दुनिया में नहीं रहे। 72 साल की उम्र में लंबी बीमारी के कारण उनका निधन हो गया है। कहा जा रहा कि पंकज उधास कैंसर से जंग हारे हैं। अपनी रूहानी आवाज से हर दिल के तार छेड़ने वाले पंकज उधास उन गायकों में से थे, जिन्होंने गजल को सिनेमाई पर्दे पर मशहूर बनाया। उनकी आवाज में ‘चिट्ठी आई है’, ‘ना कजरे की धार’, ‘चांदी जैसा रंग है तेरा’ समेत कई गाने और गजल हैं जो आज भी फैंस के लबों पर हैं। आइए डालते हैं एक नजर…