जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। जीओ स्टूडियोज और आमिर खान प्रोडक्शंस की ‘लापता लेडीज’ सच में सिनेमाघरों में फुल ऑन एंटरटेनमेंट लेकर आई है। लम्बे समय बाद, दुनिया भर के थिएटर्स हंसी की गूंज से भर गए हैं और इसका असर सोशल मीडिया पर भी देखने मिल रहा है। नेटिज़ेंस इस फिल्म की दिलचस्प कहानी, ह्यूमर, दिल को छूने वाले म्यूजिक और शानदार कास्ट की परफॉरमेंस की जमकर तारीफ कर रहे हैं। किरण राव द्वारा डायरेक्ट की गयी यह फिल्म कोकमाल की अनोखी कहानी को पेश करने के लिए हर तरफ से तालियां मिल रही हैं। इस फिल्म को नेटिज़ेंस द्वारा मस्ट वॉच बताया जा रहा है, उनका प्यार इस फिल्म के लिए सोशल मीडिया पर एक तूफ़ान ला रहा है। यहाँ देखिये सोशल मीडिया यूनिवर्स में नेटिज़ेंस “लापता लेडीज” की कैसी तारीफ़ कर रहे हैं।
#LaapataaLadies won my heart! It’s bold and it’s funny! It fresh to be very honest!!#aamirkhan #KiranRao #ramsampat #jiostudios
Laapataa Ladies from Last Stop on Amazon Music.
— Hitarth Solanki (@H_t_arth) March 5, 2024
#LaapataaLadies is one of the loveliest films I’ve watch in a very long time. Brilliant direction, performances and music. Indian cinema needs more movies like this one. Maybe its not about the big scale but simplicity. #movies
— Sarthak Kakar (@SuperStarthak) March 4, 2024
Just returned from laapata ladies. A gem. Brilliant acting by all. Amir & kiran you did a brilliant job . Audience even clapped in the end. #LaapataaLadies
और ये भी पढ़े
— Behroze Telang. (@motherrr) March 4, 2024
Cinema saved me on yet another day. Truly and fully loved #LaapataaLadies. So many thoughts and things to say. All I can say is it felt like a warm breeze after a long day.✨
— Shreyas Pande (@shreyastify) March 4, 2024
#LaapataaLadies is terrific filmmaking with its heart in the right place. Very few filmmakers can hit all the right notes and #KiranRao does that with ease. Superb performances #nitanshigoel #SparshShrivastava @PratibhaRanta @ravikishann and what writing by @MissusDesai
— Amit Gupta (@AmitGuptaWrites) March 4, 2024
#LaapataaLadies ⭐ ⭐ ⭐ ⭐ ✨
is my fav movies of 2024.
DO NOT miss it for anything.We keep saying Bollywood doesn’t make movies with good content. Here is your chance to support it when it does.
Highly recommended!
— Aakash Verma (@Aakash_Vaakash) March 4, 2024
जियो स्टूडियोज द्वारा प्रस्तुत, ‘लापता लेडीज’ किरण राव द्वारा निर्देशित और आमिर खान और ज्योति देशपांडे द्वारा निर्मित है। यह फिल्म आमिर खान प्रोडक्शंस और किंडलिंग प्रोडक्शंस के बैनर तले बनाई गई है, जिसकी स्क्रिप्ट बिप्लब गोस्वामी की अवॉर्ड विनिंग कहानी पर आधारित है। फिल्म के स्क्रीनप्ले और डायलॉग को स्नेहा देसाई द्वारा लिखा गया है, जबकि बाकी डायलॉग्स को दिव्यनिधि शर्मा द्वारा लिखा गया है। बता दें कि रवि किशन के साथ नितांशी गोयल, प्रतिभा रांटा, स्पर्श श्रीवास्तव की यह फिल्म अब देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है।