लंदन: हॉलीवुड एक्ट्रेस किम कार्दशियन अक्सर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। वह सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड एंड ग्लैमरस फोटोज शेयर कर कहर बरपाती रहती हैं। अब हाल ही में किम की कुछ तस्वीरें सामने आईं जो इस समय इंटरनेट पर छाईं हुईं हैं।
किम हाल ही में न्यूयॉर्क शहर में स्वारोवस्की के नए फिफ्थ एवेन्यू फ्लैगशिप स्टोर के उद्घाटन के लिए पहुंची थीं जहां उनका हद से ज्यादा वाला बोल्ड लुक देखने को मिला। लुक की बात करें तो किम क्रिस्टल चेन टॉप और मैचिंग मिनी स्कर्ट में बेहद हाॅट दिखीं।
मिनिमल मेकअप, मैसी हेयर्स और न्यूड लिपस्टिक किम के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। इवेंट में किम अपनी टोन्ड बाॅडी फ्लाॅन्ट कर रही हैं। फैंस किम की इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।