लंदन: एक्ट्रेस इरीना शायक किसी न किसी वजह को लेकर चर्चा में रहती हैं। उनकी बोल्ड तस्वीरें अक्सर सोशल मीजिया पर तहलका मचाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं,जिनमें उनका कूल लुक देखने को मिल रहा है।
लुक की बात करें तो इरीना व्हाइट क्राॅप टाॅप और ब्लैक शाॅर्ट्स में कूल दिख रही हैं। इस शाॅर्ट्स में वह अपनी टोन्ड लेग्स फ्लाॅन्ट कर रही हैं।
ओपन हेयर्स और ब्लैक शेड्स इरीना के लुक को परफेक्ट बना रहे हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पसंद कर रहे हैं।
काम की बात करें तो इरीना ने साल 2014 में फिल्म Hercules से एक्टिंग की दुनिया में डेब्यू किया था। इसके बाद साल 2016 में एक्ट्रेस Inside Amy Schume नजर आईं। इसके अलावा हसीना कई वीडियो गेम्स में भी काम कर चुकी हैं।