मुंबई: ‘वांटेड गर्ल’ आयशा टाकिया एक वक्त पर बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेसेस में से एक थीं। उनकी मासूमियत और खूबसूरती के कई दीवाने थे। करियर में अच्छा कर रही आयशा टाकिया शादी के बाद फिल्मों से दूर हो गईं थी। इतना ही नहीं उन्हें पब्लिक प्लेस पर भी बेहद कम स्पाॅट किया जाता है। सुर्खियों से काफी दूर रहने के बाद आयशा टाकिया शुक्रवार को दिखाई दीं। आयशा की झलक एयरपोर्ट पर मिली जब वो अपने बेटे मिकाइल के साथ थीं।
इस दौरान आयशा को पहचानना काफी मुश्किल था। ऐसे में लोगों ने आयशा को बेरहमी से ट्रोल किया। जहां कई लोगों ने बताया कि ‘उन्होंने प्लास्टिक सर्जरी के बाद अपना चेहरा बर्बाद कर लिया।’
हालांकि एक्ट्रेस पर ऑनलाइन ट्रोलिंग का जरा भी असर नहीं पड़ा और ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। इसका जवाब देते हुए,आयशा ने सोशल मीडिया पर ‘प्यार और शांति’ के मैसेज के साथ अपनी एक मुस्कुराती हुई तस्वीर शेयर की।
इसके अलावा उन्होंने निगेटिविटी पर भी एक पोस्ट किया जिसमें लिखा था- ‘आप यह कंट्रोल नहीं कर सकते कि लोग आपकी ऊर्जा कैसे लेते हैं। बस अपना काम ईमानदारी और प्रेम के साथ करते रहें।’
‘टार्ज़न: द वंडर कार’, ‘वांटेड’ और ‘दिल मांगे मोर’ जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान बनाने के बाद, आयशा धीरे-धीरे सुर्खियों से गायब हो गईं। उन्होंने शोबिज़ की चकाचौंध और ग्लैमर से दूर एक शांत लाइफ का ऑप्शन चुना।