मुंबई. बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर सुनील शेट्टी लाडली अथिया शेट्टी के साथ बेहद खूबसूरत बॉन्ड शेयर करते हैं। वह अक्सर अपनी बिटिया को लेकर कोई न कोई पोस्ट शेयर करते रहते हैं। अब हाल ने एक्टर ने अथिया को लेकर एक पोस्ट किया और उसे चोर बताया। उनका ये पोस्ट देख फैंस काफी हैरान हो रहे हैं। तो आइए जानते हैं कि आखिर मैटर क्या है..
दरअसल, अथिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक फोटो शेयर की, जिसमें वह व्हाइट टी-शर्ट और ब्लू जींस पहने मिरर सेल्फी लेती नजर आ रही हैं। इस फोटो में सुनील शेट्टी को टैग करते हुए अथिया ने लिखा- ‘पापा की चुराई हुई बेल्ट।’
वहीं सुनील शेट्टी ने भी अपनी बेटी की इस हरकत का जवाब देते हुए उसे ‘चोर बताया है। सोशल मीडिया पर बाप-बेटी का ये क्यूट बैंटर खूब वायरल हो रहा है।
बता दें, अथिया शेट्टी ने कुछ दिनों पहले ही धूम-धाम से अपना 31वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस मौके पर पापा सुनील शेट्टी ने उन्हें खास अंदाज में विश किया था।