नई दिल्ली/टीम डिजिटल। जोया अख्तर की बहुप्रतीक्षित लाइव-एक्शन म्यूजिकल ‘द आर्चीज़’ जो नेटफ्लिक्स पर आ रही है, अपनी घोषणा के बाद से ही सुर्खियां बटोर रही है। जहां फैंस बेसब्री से इसके रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं, वहीं गायक अरिजीत सिंह ने दुबई में अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में ‘द आर्चीज’ के अपने नये ट्रैक ‘इन राहों में’ की खास झलक पेश करके फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया।
‘द आर्चीज’ को नेटफ्लिक्स इंडिया, जोया अख्तर द्वारा निर्देशित, तथा शरद देवराजन और रीमा कागती द्वारा टाइगर बेबी और ग्राफिक इंडिया के बैनर तले बनाई गई है।