भइया दूज के मैसेजेस और स्टेटस
नई दिल्ली: टिप्पणियांBhai Dooj 2018: भाई-बहन के प्यार का प्रतीक है भाई दूज (Bhai Dooj) का पर्व. इस दिन सभी बहनें अपने भाइयों के तिलक लगाकर उन्हें सूखा नारियल देती हैं और लंबी उम्र की कामना करती हैं. बदले में भाई बहन को रक्षा का वचन और तोहफे देता है. शादीशुदा महिलाएं अपने भाइयों को घर पर आंमत्रित करती हैं. उन्हें घर बुलाकर तिलक लगाकर खाना खिलाती हैं. वहीं, आजकल दौज के दौरान भाई-बहन एक दूसरे को फोन के जरिए ही शुभकामनाएं भेजते हैं और कई बधाई मैसेज करते हैं. इसी के साथ कुछ भाई-बहन एक-दूसरे के लिए स्टेटस डालते हैं और अपनी पुरानी तस्वीरों को शेयर करते हैं. इस भाई-दूज आप भी यहां दिए गए मैसेजेस से अपने भाई-बहन को भइया दूज की संदेश भेंजे.
बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है
भाई-बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज
Happy Bhai Dooj
Happy Bhai Dooj
अभी नहीं आये तो चली जाऊंगी मैं
फिर शायद ना कभी लौट के आ पाऊंगी मैं
माना के तू दूर है बॉर्डर पर कहीं
मगर तेरे बिन ना तेरा घर छोड़ पाऊंगी मैं
Happy Bhai Dooj
Happy Bhai Dooj
खुशनसीब होती है वो बहन
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है
Happy Bhai Dooj
happy bhai dooj 2018
हे ईश्वर बहुत प्यारा है मेरा भाई
मेरी मां का दुलारा है मेरा भाई
ना देना उसे कोई कष्ट भगवान
जहां भी हो खुशी से बीते उसका जीवन
Happy Bhai Dooj
happy bhai dooj 2018
थाल सजा कर बैठी हूं अंगना
तू आजा अब इंतज़ार नहीं करना
मत डर अब तू इस दुनियां से
सबसे लड़ने खड़ी है तेरी बहना
Happy Bhai Dooj
happy bhai dooj 2018
प्रेम और विश्वास के बंधन को मनाओ
जो दुआ मांगो उसे तुम हमेशा पाओ
भाई दूज के त्योहार है, भईया जल्दी आओ
अपनी प्यारी बहना से आकर तिलक लगवाओ
Happy Bhai Dooj
happy bhai dooj 2018
बहन चाहे भाई का प्यार
नहीं चाहे महंगे उपहार
रिश्ता अटूट रहे सदियों तक
मिले मेरे भाई को खुशियां अपार
Happy Bhai Dooj
happy bhai dooj 2018
क्या खूब उसकी चाल-ढाल है
वो देखने में भी बेमिसाल है
अपने भाई की क्या तारीफ करूं मैं
वो लड़का तो सबसे कमाल है
Happy Bhai Dooj
happy bhai dooj 2018